यादव जी कहीन - अच्छा लगता है जब आप बिहार आते हैं। हर बार आप हमारे राज्य के विकास के बारे में राज्य सरकार को सीख देते हैं और हर बार राज्य सरकार अखबारों में अपना चेहरा चमकने के लिए अपनी खामियों को आपके धवल चेहरे से छुपाने का प्रयास करती है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। आपके आने के एक दिन पहले चित्कोहरा गोलंबर पर कुछ मज़दूर सड़क की सफाई कर रहे थे जो आए दिन नही करते। यह स्थिति सिर्फ़ सड़को की ही नही बल्कि पुरे राज्य की है। पुरा सूबा सूखे की चपेट में है। केवल पटना के शहरी क्षेत्र में बिजली कुछ ठीक ठाक है जबकि अन्य जिलो में बिजली की उपलब्धता पर राज्य सरकार अपना पीठ तो थपथपा सकती है परन्तु हम बिहार के लोग आंसू ही बहा सकते है।
आप हमारे राज्य में आते है अच्छा लगता है। भले ही नीतिश कुमार कुछ सीखे या न सीखे हम बिहार के नौजवान अवश्य सीख रहे है। समय आएगा तो हम बिहार को आपके सपनो का बिहार अवश्य बनायेंगे।
आप हमारे राज्य में आते है अच्छा लगता है। भले ही नीतिश कुमार कुछ सीखे या न सीखे हम बिहार के नौजवान अवश्य सीख रहे है। समय आएगा तो हम बिहार को आपके सपनो का बिहार अवश्य बनायेंगे।
No comments:
Post a Comment